हमीरपुर, महेश अवस्थी । सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिदोखर मेंदनी में बीती आधी रात में बाबू बाल्मीकि की झोपड़ी में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिसमें गरीब की 50 हजार रुपये की लागत का गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। जिसमे एल सी डी टीवी , साईकिल , घर के कपड़े, लाइट बोर्ड ,उसमे लगे मोबाइल फोन, सहित झोपड़ी में लगी लकड़ियां व झोपड़ी का कुछ हिस्सा भी जल कर राख गया है। आग बुझाने में घर वालो सहित पड़ोसी सुनील यादवको बड़ी मशक्कत करनी पड़ी ।उन्होंने बताया कि आग की लपटे इतनी तेज थी कि आनन फानन में आग को बुझाते-बुझाते भी हम नुकसान को रोकने में असमर्थ रहे। जिसमे गरीब बाबू अपने घर में लगी
भीषण आग को अपनी आंखों देख सदमे में आ गया । बाबू बाल्मीकि ने बताया कि कल मै और मेरे घर के सभी सदस्य नवदुर्गा जागरण देखने गए थे और जागरण देखने के बाद घर आकर भोजन पानी करके सो गए । तब तक घर में लगी वायरिंग में कोई गड़बड़ी नहीं थी और ना ही कोई हरकत देखी गई और ना ही इसके पहले कभी चिंगारी उठी ।उनका आरोप है कि किसी अज्ञात ने जान-बूझकर घर में शार्ट सर्किट को अंजाम दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि एक वर्ष पूर्व बाबू बाल्मीकि के मकान के पीछे उसके पड़ोसी के घर में ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया था। गरीब बाबू बाल्मीकि ने शासन प्रशासन सहित ग्राम के लेखपाल से मदद की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment