बैंक अधिकारों व ग्राहकों को जागरूक करने के लिए आई प्रतिज्ञा यात्रा
फतेहपुर, शमशाद खान । देश भर में 43 ग्रामीण बैंकों को आपस में राज्य स्तर पर एक राज्य ग्रामीण बैंक के तहत केंद्रीय स्तर पर भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की प्रमुख मांग को लेकर के नेशनल फेडरेशन आफ ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स द्वारा प्रदेश भर में प्रतिज्ञा यात्रा प्रारंभ की गई है। प्रथम चरण में 13 अक्टूबर से कानपुर से शुरू यात्रा मंगलवार को जिले में पहंुची। यात्रा का नेतृत्व कर रहे ऑफीसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संगुण शुक्ला ने सम्बोधित किया।
![]() |
नेशनल फेडरेशन आफीसर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते शाखा कर्मी। |
मलवां ब्लाक के अभयपुर, औंग होते हुये बिन्दकी रोड शाखा में पहुंचते ही यात्रा के स्वागत के लिये खड़े बैंक कर्मचारियों ने माला पहनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। चैडगरा में आयोजित प्रेस वार्ता मंे नेशनल फेडरेशन आफ आरआरबी आफीसर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष संगुण शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण भारत में बैंकिंग सेवा का सबसे बड़ा नेटवर्क ग्रामीण बैंक का है। जिसे राष्ट्रीय स्तर पर एक करने से ग्रामीण भारत में निवास कर रहे 70 प्रतिशत निवासियों के जीवन को आर्थिक प्रगति का सबसे प्रमुख हथियार होगा। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना के अतिरिक्त बिना भेदभाव किए पेंशन नीति बैंकिंग 1993 को लागू करना, 15,000 से अधिक दैनिक वेतनभोगी स्थाई स्टाफ को नियमित करना, सेवा शर्त एवं भत्ते तथा सुविधाओं तथा प्रमोशन नीति को बैंकिंग उद्योग के समान ही ग्रामीण बैंको मे प्रभावी किया जाए। बताया कि 25 अक्तूबर को एक साथ प्रदेश भर में सभी सांसदो को ज्ञापन दिया जायेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से केंद्रीय सहायक महामंत्री रमेश मिश्रा, फतेहपुर अध्यक्ष योगेश त्रिपाठी, कृष्ण चंद्र, अभिषेक पाठक, देवराज, कंचन सिंह, विष्णु शुक्ला, एसबी यादव, अनिल सिंह, शुभम अवस्थी, समीर बाग, तनीषा गुप्ता, मधुबन मिश्रा, राम मनोहर, विष्णुदत्त, डीसी मिश्रा, स्वामी प्रसाद रहे।
No comments:
Post a Comment