अदालत के स्टे के बाद भी कर रहे दबंगई
फतेहपुर, शमशाद खान । दबंगों द्वारा भवन में अवैध रूप से कब्जा किये जाने को लेकर मंगलवार को सदर तहसील क्षेत्र के कृष्ण बिहारी नगर मोहल्ला निवासी आंनद कुमार ने जिलाधिकारी से मिलकर दबंगों द्वारा न्यायालय के स्टे आदेश के बाद भी मकान में अवैध रूप से कब्जा किये जाने का आरोप लगाते हुए न्याय दिलाये जाने की गुहार लगाई।
![]() |
कलेक्ट्रेट में खड़ा पीड़ित परिवार। |
डीएम को दिये शिकायती पत्र में बताया कि उनके द्वारा आराजी नम्बर 2827 रकबा 0.2750 वर्ष 2019 में शांतीनगर मोहल्ला में एक प्लाट क्रय किया गया था। जिसका बैनामा कराये जाने के बाद मानचित्र स्वीकृत कराकर भवन निर्माण कराया गया और नगर पालिका से असिसमेन्ट करवाकर दर्ज करवाया गया हैं। उन्होंने कृष्ण बिहारी नगर मोहल्ला निवासी सरिता यादव व अन्य पर जबरन कब्जा कर बैनामा कराये जाने के लिये प्रतिडित किये जाने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सिविल जज सी0डि0 के बाबत निषेधाज्ञा योजित किया गया था। जिसमे न्यायालय द्वारा उनके हक में निर्णय देते हुए सरिता यादव आदि के विरुद्ध स्थगन आदेश दिया गया हैं। उन्होंने मकान पर अवैध कब्जा करने से रोके जाने की गुहार लगाई।
No comments:
Post a Comment