शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । शिकोहाबाद में ब्लाक कर्मी सहित नगर में कई लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसकी जानकारी मिलते ही अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार के निर्देशन में सफाई निरीक्षक दिनेश यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ब्लाक परिसर समेत मोहल्लों में सैनिटाइज का छिड़काव और सफाई व्यवस्था कराई। सफाई निरीक्षक के साथ टीम ब्लाक परिसर पहुंची और पूरे ब्लाक को पहले साफ किया और फिर सैनिटाइजर का छिड़काव
कराया गया। साथ ही ब्लाक परिसर में रहने वाले लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए। इसके साथ ही नगर के अन्य मोहल्लों में भी सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। इस अवसर पर शशि कपूर, मोहम्मद इस्लाम, रमेश चंद्र गुड्डा, रामवीर, प्रभारी सफाई नायक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment