हमीरपुर, महेश अवस्थी । एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद स्तर पर हमीरपुर में विधायक हमीरपुर युवराज सिंह व विधायिका राठ मनीषा अनुरागी ने सामुदायिक शौचालयो एवं पंचायत भवनो का ई- लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। 62 सामुदायिक शौचालयो , 268 सामुदायिक शौचालयों , 23 पंचायत भवनों का भी शिलान्यास किया गया। विधायक ने कहा कि सामुदायिक शौचालय से हम संपूर्ण स्वच्छता की ओर बढ़ सकेंगे । ज्ञात हो कि जनपद पहले ही शत प्रतिशत व्यक्तिगत शौचालयो के साथ ओडीएफ घोषित किया जा चुका है । छूटे हुए परिवारों को ओडीएफ प्लस के अंतर्गत शामिल कर उनको इस योजना से आच्छादित किया गया है।
जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि जनपद में 100 दिवसों के अंदर सभी आंगनवाड़ी और प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा । सभी परिवारों को नल से शुद्ध जल उपलब्ध कराने का भी कार्य तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है । प्रत्येक सामुदायिक शौचालय के रखरखाव/ देखरेख हेतु स्वयं सहायता समूह की एक महिला का चयन किया जाएगा । जिससे उसको रोजगार उपलब्ध होगा। महिला को ₹6000 प्रति माह सहायता धनराशि/ मानदेय दिया जाएगा। अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव , पीडी चित्रसेन सिंह , डीपीआरओ राजेन्द्र प्रकाश ,प्रधान हेलापुर व कुंडौरा ,स्वयं सहायता समूह की महिला मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment