सुन्दरीकरण गुणवत्तायुक्त व कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मण्डलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी के. सत्यनारायण, जिला अधिकारी शेषमणि पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने बाल्मीकि आश्रम लालापुर के सुंदरीकरण के कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण करते आयुक्त, डीआईजी, डीएम, एसपी।
प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश ने बताया कि बाल्मीकि आश्रम के सुंदरीकरण में सीढ़ियों का निर्माण, बाउंड्रीवाल, सड़क निर्माण, गेट निर्माण, शौचालय का निर्माण, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, अशावर माता जी का मंदिर तथा बाल्मीकि मंदिर का सुंदरीकरण आदि कार्य कराए जाने हैं। इस पर आयुक्त ने प्रभागीय वनाधिकारी व पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह को निर्देश दिए कि कार्यों पर तेजी लाई जाए। सीढ़ियां राउंड में बनें। बाल्मीकि आश्रम में जो मूर्तियां रखी है उनको व्यवस्थित रखा जाए। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए की बाल्मीकि आश्रम में जो सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है उसकी तकनीकी जांच भी कराई जाए। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य कराए जाएं शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तायुक्त होना चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय से कहा कि मंदिर के स्थान की सफाई अच्छी तरह से कराई जाए। इस अवसर पर दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्यजीवन दास, बाल्मीकि आश्रम के महंत भरत दास, अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय, उप जिलाधिकारी मानिकपुर संगम लाल सहित संबंधित अधिकारी, ग्राम प्रधान बगरेही अशोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment