हमीरपुर, महेश अवस्थी । नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर मे कोविड-19 के तहत शासना देशानुसार व सरकारी गाइड लाइन के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओ मे अध्ययन व अध्यापन का कार्य शुरु हुआ। केशव भवन के सभागार मे सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं माधव भवन मे हवन पूजन यज्ञादि कराया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र ने कहा कि देश मे चल रही विपत्ति को दूर करने एवं विद्यालय का शुद्धिकरण सेनेटाइजेशन के द्वारा विद्यालय को शुद्ध किया गया है। ताकि सभी लोग स्वस्थ्य एवं सानन्द रहें। पूरे विश्व की मंगल कामना और ईष्वर से प्रार्थना की गयी कि विद्यालय नियमित खुलें। प्रधानाचार्य ने बताया कि शासन के आदेशो का अक्षरशः पालन किया जायेगा एवं उन्होने बच्चो व अभिभावकों से अपील की कि वह अपने अभि भावको से सहमति पत्र, मास्क व
सेनेटाइजर लेकर अवश्य आये। तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कक्षा मे अध्ययन करे। आन लाइन कक्षाये सुचारु रुप से चलती रहेगी। साथ ही एक दूसरे का आपस मे भोजन न करे व उचित दूरी बनाये रखे। सभी आचार्यो एवं छात्रो ने सुन्दर काण्ड का पाठ किया व यज्ञ मे आहूतियॉ डाली। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रकृति के कहर से बचना व बीमारी से लड़ने के लिये प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि करना है। आचार्यो द्वारा छात्रो की सुरक्षा के उपाय व विभिन्न कार्य दलो का गठन किया गया। संगीत स्वर गायन व वादन मे ज्ञानेश जडि़या, बलराम सिंह व कमलकान्त मिश्र की भूमिका अग्रणी रही। यज्ञ मे यजमान की भूमिका मे प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र व उनकी धर्म पत्नी श्रीमती प्रीती गुप्ता रही। पुरोहिती कर्म आचार्य अरुण कुमार मिश्र ने कराया। कलावा बन्धन एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल ने दी।
No comments:
Post a Comment