फतेहपुर, शमशाद खान । फतेहपुर आदर्श व्यापार मण्डल की बैठक सोशल डिस्टेंसिंग के बीच आयोजित हुयी। जिसमें युवाओं की बेरोजगारी को देखते हुए व्यापारिक युवा नगर मोर्चा का गठन किया गया। सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपकर फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
फतेहपुर आदर्श व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने एक दिशा दिखाई है कि युवाओं को रोजगार कैसे प्राप्त हो, भविष्य को उज्जवल कैसे करें, बेरोजगारी कैसे दूर हो व देश प्रगति के पथ पर कैसे आगे बढ़े के गुरूमंत्र से सभी को अवगत कराते हुए व्यापारिक युवा नगर मोर्चा का गठन किया गया। कमेटी के निर्णय के अनुसार महामंत्री
![]() |
युवा नगर मोर्चा की नवमनोनीत टीम। |
कालीशंकर श्रीवास्तव द्वारा पदाधिकारियों की सूची घोषित की गयी। जिसमें यश मिश्रा को अध्यक्ष, सर्वेश, सुमित श्रीवास्तव, आशुतोष उपाध्यक्ष, कुलदीप मिश्रा को महामंत्री, वंश कुमार को कोषाध्यक्ष, प्रियांशु अवस्थी को उप कोषाध्यक्ष, शिवांशू व वैभव सचिव, विभोर को संगठन मंत्री, संजय द्विवेदी को ब्लाक अध्यक्ष, अनीस अमद को जिला प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया। सभी मनोनीत पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपा। नगर अध्यक्ष तरूण पुरवार, रवी कुमार, शशांक आदि ने छात्र मंच में उपस्थित छात्रों को माल्यार्पण करते हुए उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर संरक्षक अनिल गौतम, राधेश्याम गुप्ता, संतोष सचान, प्रशांत पटेल, नीरज मिश्रा, बड़े लोहार, रवि तिवारी, मान सिंह, अशरफ, इन्द्रेश श्रीवास्तव, रिशू तिवारी, अनिवेश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment