किसानों को दिलाये प्राथमिकता में सम्मान निधि
हमीरपुर, महेश अवस्थी । विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि भू जल संरक्षण मिशन के तहत लक्ष्य के अनुसार चेकडैम निर्माण किये जाय। शीघ्र ही नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण किया जाए । सिल्ट सफाई के पूर्व व पश्चात की फोटो उपलब्ध कराई जाए । सभी सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना कराई जाए । कृषि विभाग द्वारा बाटे गए सोलर पंप का सत्यापन नेडा से कराया जाए ।किसान सम्मान निधि के पेंडिंग आवेदन को तुरन्त निस्तारित किया जाए ।
जिन स्थानों की फसलें खराब हो ,उनका सर्वे कराके बीमित कृषकों का क्लेम दिलाया जाए । कोई भी किसान इससे वंचित ना रहे।अन्ना गोवंश को गौ शालाओं में टीनशेड की प्रत्येक दशामें उपलब्धता सुनिश्चित की जाए , किसी भी दशा में रोड पर जानवर नहीं दिखने चाहिए। सहभागिता योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को जो गौवंश सुपुर्द किए गए हैं, उनका सत्यापन कर प्रत्येक माह उसका भुगतान किया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक शौचालयों का निर्माण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए । जहाँ पर अभी तक जमीन चिन्हित नहीं है ।दो दिन में जमीन का चिन्हांकन सुनिश्चित किया जाए । पूर्ति विभाग द्वारा अंत्योदय राशन कार्डों का सौ फीसदी सत्यापन किया जाए , अपात्रों को किसी भी दशा में इसका लाभ नहीं मिलना चाहिए तथा कोई भी पात्र इससे वंचित ना होने पाए । कौशल विकास मिशन के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार दिलाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों द्वारा बजट की उपलब्धता पर प्रत्येक माह विद्युत बिल का भुगतान कराया जाए, इसको पेंडिंग में न रखा जाए ,बजट उपलब्ध ना होने पर इसकी डिमांड की जाए।
No comments:
Post a Comment