थाना परिसर में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक
अतर्रा, के एस दुबे । थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।आगामी नवरात्र दशहरा पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने एवं नगर की समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उन्हें दूर करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
शारदीय नवरात्रि एवं दशहरा त्योहार को ध्यान में रखते हुए उप जिलाधिकारी जेपी यादव व क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में नगर के व्यापारियों समाजसेवी राजनीतिक दलों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान अधिकारियों ने सभी लोगों से आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए जाने की अपील की गई।
![]() |
पीस कमेटी की बैठक में मौजूद एसडीएम व अन्य अधिकारीगण |
संभ्रांत जनों से नगर की समस्याओं पर जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों ने संबंधित विभागों के जिम्मेदारों से उन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।बिजली जलकल साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए बैठक में मौजूद नगर पालिका जलसंस्थान एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक उपाय करने हेतु दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान कोतवाली प्रभारी अखिलेश मिश्र, एसएसआई अमरेंद्र सिंह कस्बा इंचार्ज राजेश यादव व्यापार मंडल अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, शंभू शर्मा, द्वारिका लखेरा, राजू त्रिवेदी,संजय साहू,हिंदू वाहिनी जिला अध्यक्ष राजेश गिरी, नरेंद्र सिंह, श्रीकांत गुप्ता, सभासद राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment