फतेहपुर, शमशाद खान । अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा संचालित मिशन सम्पूर्ण स्वराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपकर सभी मांगों को पूरा किये जाने की आवाज बुलन्द की गयी।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव की अगुवई में पदाधिकारी व प्रधान कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि प्रदेश में वर्ष 1993 में 73 वें संविधान संशोधन विधेयक के तहत 29 विषय व अधिकार पंचायतों को पूर्ण रूप से सौंपकर सत्ता का विकेन्द्रीकरण की आदर्श व्यवस्था लागू की जाये, कोविड-19 के कारण पंचायत चुनाव को आगे बढ़ाया जा रहा है जनप्रतिनिधियों की भावनाओं को समझते हुए आगे के कार्यकाल की जिम्मेदारी प्रधानों को ही दी जाये, पंचायत चुनाव नजदीक होने के कारण गांव-गांव में राजनीतिक रंजिश के कारण प्रधानों के विरूद्ध झूठी शिकायतें की जा
![]() |
एएसडीएम को ज्ञापन सौंपते प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य। |
रही हैं जो नियम विरूद्ध भी हैं। एक्ट के अनुसार शिकायतकर्ता शपथ पत्र देकर ही प्रधान की शिकायत जिलाधिकारी से कर सकता है। मांग किया कि यदि शिकायतकर्ताओं की शिकायत झूठी पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाये, पंचायत राज एक्ट के अनुसार गांव में विकास कार्य ग्राम सभा के प्रस्ताव पर ही होना चाहिए परन्तु वर्तमान में पंचायत विभाग के द्वारा पंचायती राज एक्ट के विरूद्ध सम्पूर्ण प्रदेश में विकास कार्यों का चयन करके पंचायतों को आदेश पारित किये जा रहे हैं इन सभी आदेशों को तत्काल प्रभाव से रोका जाये। इस मौकै पर जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू, सूर्य प्रकाश, नरेन्द्र यादव सुल्तान, अखिलेश दुबे, भोला शंकर द्विवेदी, मो0 वाहिद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment