हमीरपुर, महेश अवस्थी । भारत में वर्तमान समय में सार्वजनिक स्वास्थ्य पर बजट मात्र सकल धरेलू उत्पाद (जीडीपी) का मात्र 1.15 प्रतिशत ही खर्च किया जा रहा हैं । जो कि बहुत कम हैं, इसे सकल धरेलू उत्पाद(जीडीपी) का 3 प्रतिशत किये जाने की माॅग लम्बे समय से की जा रही हैं। इतना कम बजट होनेे के बाबजूद पूरा पैसा खर्च नही
हो पाता है। इसका प्रमुख कारण प्लानिंग का सही समय पर न होना व फण्ड फ्लो ठीक नही होना हैं। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य पर प्रति व्यक्ति खर्च मात्र 452 रूपये हैं । देश की 16 प्रतिशत से अधिक आबादी वाले राज्य को भारत के सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यय का केवल 9 प्रतिशत ही बजट मिलता हैं।
No comments:
Post a Comment