कानपुर, रजत गुप्ता - स्मार्ट मीटरों की खराब गुणवत्ता, ओवर स्पीडिंग एवं जंपिंग के कारण आ रहे गलत बिल की वसूली रोकने के संबंध में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन केस्को एम.डी. को सौंपा। पूर्व में भी कई बार ज्ञापन, वार्ता आदि के माध्यम से अवगत कराया है कि तथाकथित स्मार्ट मीटर की ओवरस्पीडिंग व जंपिंग की समस्या आम है। विधायक द्वारा यह मुद्दा 05 जून 2020 को भी स्मार्ट मीटर को ओवर स्मार्ट बता कर एम.डी. केस्को को ज्ञापन सौंपा था। इस कारण आमतौर पर भी लोगों के बिल बहुत अधिक आ रहे हैं। पूर्व में आने वाले औसत बिल से 2 से 5 गुना बिल आ रहे है। कई बार गरीब लोगों की कुल आमदनी से अधिक बिजली का बिल आने से कई परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है। स्मार्ट मीटर इतना तेज जंप व रन करता है कि इसको एथलीट का दर्जा मिल जाना चाहिए। अब तो माननीय मुख्यमंत्री जी आपने भी इसकी गुणवत्ता जांच में अधोमानक पाते हुए SIT गठित करी है व स्मार्ट मीटर पर रोक लगा दी है। स्मार्ट मीटर आपके अनुसार ठीक नहीं है। फिर स्मार्ट मीटर के अधिक बिल की वसूली क्यो?
हमारी मांगे निम्नलिखित है-
1- नये कनेक्शन में स्मार्ट मीटर का प्रयोग रोका जाये।
2- जहां स्मार्ट मीटर लगे है उनको तत्काल निःशुल्क बदला जाये।
3- जब तक सारे स्मार्ट मीटर बदल न जायें तब तक सारे स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं से पुराने बिल का औसत बिल ही वसूला जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment