फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के पक्का तालाब एफसीआई गोदाम के सामने अजंता फैंसी आतिशबाजी शाप का सोमवार को कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन निषाद ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस शाप के खुल जाने से अब शादी विवाह एवं उत्सवों में रंग भरने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। सभी तरह की आतिशबाजी इस शाप पर उपलब्ध रहेगी।
![]() |
आतिशबाजी शाप का फीता काटकर उद्घाटन करते कांगे्रस जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन निषाद। |
अजंता फैंसी आतिशबाजी शाप का उद्घाटन करने के बाद कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन निषाद ने कहा कि ईमानदारी से कार्य करें और लोगों को उचित रेट पर आतिशबाजी का सामान उपलब्ध करायें। व्यवसाय में ईमानदारी बेहद जरूरी है। शाप के प्रोपराइटर अभिषेक मानिक कश्यप (मनू) ने कहा कि दुकान पर सभी तरह की वैरायटी उपलब्ध है। शादी व अन्य उत्सवों के लिए फैंसी व देशी आतिशबाजी के लिए आर्डर लिये जायेंगे। उन्होने आहवान किया कि एक बार सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करें। इस मौके पर देशराज उर्फ लल्लन, मीना कश्यप, रेनू कश्यप, नैंसी कश्यप, अनुराग कश्यप, रफीक, आकाश निषाद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment