डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर, शमशाद खान । जिला चिकित्सालय में काफी समय से रिक्त चल रहे रेडियोलाजिस्ट की तैनाती कराये जाने की मांग को लेकर गुरूवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
![]() |
डीएम को ज्ञापन देने जाते वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारी। |
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्त की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट आये और मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि जनपद के जिला चिकित्सालय में विगत दो वर्षों से किसी रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति न होने के कारण चोटहिल व दुर्घटना ग्रस्त नागरिकों को जनपद कौशाम्बी मेडिकोलीगत कराने जाना पड़ता है। जिससे पीड़ित को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। जनपद में मेडिकोलीगल किये जाने की व्यवस्था कराये जाने के लिए रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति अविलम्ब किया जाना चाहिए। जिला चिकित्सालय में अराजकतत्वों का जमाव हर समय बना रहता है। जिससे मरीजों व तीमारदारों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। जिला चिकित्सालय व जनपद के अन्य चिकित्सालयों में बाहरी एम्बुलेन्स अवैध रूप से संचालित होती हैं उनको अविलम्ब रोका जाये। मांग की गयी कि जनहित में उक्त मांगों को तत्काल पूरा किया जाये। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल, संतोष गुप्त, अरूण जायसवाल, आशीष अग्रहरि, वेद प्रकाश गुप्त आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment