पनवाडी स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा में धांधली पर भड़के किसान
बांदा, के एस दुबे । पड़ोसी जनपद महोबा के पनवाडी स्थित आर्यावर्त बैंक द्वारा किसानों के आवास का पैसा व खेत तालाब योजना के अन्तर्गत खुदाई का पैसा हडपने सहित अन्य समस्याओं को लेकर सोमवार को बुन्देलखण्ड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा द्वारा अशोक लाट तिराहे में आमरण अनशन किया जा रहा है। आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। बताया कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही हो जाती, तब तक आमरण आनशन चलता रहेगा।
![]() |
अशोक स्तंभ तले आमरण अनशन पर बैठे बुंकियू अध्यक्ष व अन्य |
राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने बताया कि पनवाडी के आर्यावर्त बैंक द्वारा किसानों के आवास का पैसा, खेत तालाब सहित मिडडे मील का पैसा कर्ज में डालने व हडपने तथा इलाहाबाद बैंक जैतपुर द्वारा किसानों का मुद्रालोन का पैसा निकालकर हजम करने को लेकर आर्यावर्त बैंक पनवाडी में धरना प्रदर्शन किया गया। थाने में बैंक के खिलाफ एफआईआर करने के लिये प्रार्थना पत्र दिया गया। लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। जिससे नाराज होकर किसानों ने सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। अनशन में बुकियू के समर्थन में सचिव अखिलेश रावत, बाला जी, ओमप्रकाश, राजा मनीष तिवारी, दिनेश कुमार, मोतीलाल द्विवेदी, रणजीत सिंह तारा देवी, कपूरी देवी, माया सोनी, सीताराम, जगमोहन, रवीन्द्र कुमार, रामरतन, राजपाल, मान सिंह, मोतीलाल, देशराज विश्वकर्मा, संतोष साहू सहित अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment