फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के पत्थरकटा चैराहा स्थित महेन्द्र सेवा संस्थान प्रदूषण जांच केन्द्र ने नवरात्र के पहले मंगलवार को स्टाल लगाकर प्रसाद का वितरण कराया। आने-जाने वाले लोगों को रोक-रोक कर संस्थान के लोगों ने प्रसाद के रूप में बूंदी का वितरण किया। प्रसाद पाकर भक्तों ने अपने को धन्य समझा और कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
![]() |
चौराहे के समीप प्रसाद का वितरण करते संस्थान के प्रबन्धक व अन्य। |
बताते चलें कि नवरात्र पर्व के दौरान मंगलवार का दिन बेहद शुभ माना जाता है। आज नवरात्र का पहला मंगलवार रहा। जिसमें शहर के कई स्थानों पर प्रसाद वितरण एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पत्थरकटा चैराहा स्थित महेन्द्र सेवा संस्थान प्रदूषण जांच केन्द्र के प्रबन्धक महेन्द्र मौर्य, मोनू गुप्ता की ओर से प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। जिसके लिए संस्थान के सामने फुटपाथ पर बाकायदा स्टाल लगाया गया। आने-जाने वाले लोगोें को रोक-रोक कर प्रसाद रूपी बूंदी का वितरण किया गया। प्रसाद पाकर सभी ने आयोजकों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए दुर्गा मां के जयकारे भी लगाये। इस मौके पर रज्जू सविता, रजत, अमरीश, राहुल, टोनू, अंकित आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment