आईजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र ने किया महिला थाने का निरीक्षण
महिला थाना प्रभारी व उप निरीक्षक को दिया गया प्रशस्ति पत्र
बांदा, के एस दुबे । सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम के. सत्यनारायण महिला थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर के अलावा सीसीटीवी कैमरों, मालखाना, हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया। शिकायतों को चेक करने के साथ ही कार्रवाई के बारे में जानकारी हासिल की। महिलाओं की शिकायतों को शालीनता से सुनते हुए कार्रवाई के निर्देश आईजी ने दिए।
![]() |
महिला थाने में निरीक्षण के दौरान आईजी के. सत्यनारायण |
निरीक्षण के दौरान आईजी ने महिला थाने के कार्यालय के अभिलेखों, मेस, बैरक, हवालात, हवालात में लगे सीसीटीवी कैमरों, मालखान, आगंतुक रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क व थाने की साफ-सफाई को चेक किया। आगंतुक रजिस्टर में प्राप्त शिकायतों को चेक करने के साथ ही उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली। महिला थाना प्रभारी सविता श्रीवास्तव और प्रभारी एंटी रोमियो प्रतिमा सिंह के नेतृत्व में दो टीमों का गठन करने के निर्देश दिए। इनक कार्य थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत महिला संबंधी अपराध, जिनकी विवेचना लंबित है, ऐसे पांच-पांच पुराने मुकदमों की विवेचना मौके पर जाकर की जाएगी और जल्द से जलद इन मुकदमों की विवेचनाओं का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर किया जाएगा। आईजी द्वारा विवेचनाओं के निस्तारण में सुरक्षा और सहयोग के लिए दोनो टीमों में दो-दो पुरुष कांस्टेबल की भी नियुक्ति करने के निर्देश दिए। आईजी ने महिला थाना प्रभारी व एंटी रोमियो एस्क्वायड प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे स्थान जहां महिलाओं एवं बालिकाओं का आवागमन अधिक है, भीड़भाड़ रहती है। ऐसी जगहों पर प्राइवेट में अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं जो कि अराजकतत्वों पर नजर रखेंगे और जानकारी होने पर आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए अपने प्रभारी को सूचित करेंगे। महिलाओं के साथ लगातार अपराध करने वाले अराजकतत्वों को चिन्हित कर उनके बारे में पूरी जानकारी एकत्र कर एक रजिस्टर बनाएं, उस पर लगातार सतर्क निगरानी रखी जाए। आईजी के द्वारा थाने पर साफ-सफाई व सरकारी संपत्ति का रखरखाव एवं कार्य के संपादन नियमतः व पूर्ण होने पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सविता श्रीवास्तव और उप निरीक्षक अनुपमा तिवारी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। निरीक्षण के दौरान सीओ सिटी आलोक मिश्र भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment