अझुवा ससुर खदेरी नदी में कस्बे की 5 मूर्तियों का हुवा विसर्जन
अझुवा/कौशाम्बी, संवाददाता - नगर पंचायत अझुवा में विजय दशमी के दिन ससुर खदेरी नदी में 5 मूर्तियों का विसर्जन किया गया नव दुर्गा कमेटियों के आयोजकों द्वारा इस वर्ष मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को बड़ी ही सादगी पूर्ण रूप से किया गया । अधिशाषी अधिकारी सूर्यप्रकाश ने विसर्जन स्थल पर पंडाल, पेयजल, एव सफाई का जायजा भी लेते रहे । अझुवा
चौकी प्रभारी विजय कुशवाहा पुलिस बल के साथ रहे मुस्तैद । नही बजे डीजे, नही थिरके पैर कोविड 19 के चलते इस बार मूर्ति विसर्जन में आयोजको को प्रशासन द्वारा डीजे का परिमिसन नही मिलने से डीजी नही बज पाए जिससे युवा भक्तो के पैर भी नही थिरक पाए ।
No comments:
Post a Comment