हमीरपुर, महेश अवस्थी । नेशनल हाईवे में सुमेरपुर बस स्टॉप के नजदीक चलती बोलेरो में अचानक विस्फोट होने से गैराज के बाहर खड़े आधा दर्जन वाहन बुरी तरह से चकनाचूर हो गए । तीन वाहन मिस्त्रियों के साथ तीन राहगीर भी घायल हो गये.। घायलों में मां-बेटी शामिल हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।. फॉरेंसिक टीम को मौके में बुलाकर जांच पड़ताल कराई जा रही है । रिपोर्ट आने के बाद विस्फोट के कारणों का पता चलेगा। दोपहर में करीब 12.30 बजे कस्बे से हमीरपुर की तरफ जा रही बोलेरो संख्या यूपी 95 एच 1889 में सुमेरपुर बस स्टाप के समीप अचानक विस्फोट हो गया । विस्फोट होते ही बस स्टॉप में अफरा तफरी मच गई । जब तक लोग समझ पाते तब तक बोलेरो में सवार सभी लोग मौके से गायब हो चुके थे । विस्फोट से गैराज के बाहर खड़ी एक कार, दो बोलेरो व एक बस क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही हाईवे पर बने रमेश चंद्र गुप्ता के मकान में दूसरी मंजिल में लगे शीशे बुरी तरह से चकनाचूर हो गये । इस घटना में गैराज में काम कर रहे मिस्त्री सोनू, मोहित, विष्णु के साथ राहगीर नेहा 30 वर्ष, सरस्वती 60 वर्ष निवासी सूरजपुर कुछेछा तथा लल्लू प्रसाद वर्मा 55 वर्ष निवासी भैंसमरी थाना सिसोलर घायल हो गए । घायल नेहा व सरस्वती तथा लल्लू प्रसाद वर्मा को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. बाकी सभी घायलों का उपचार कस्बे मे कराया गया है । गाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरवा बुजुर्ग निवासी
कृष्ण पाल कुशवाहा की बताई जा रही है । पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया है । विस्फोट की वजह क्या है इसकी जांच के लिए मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम बुलाकर विस्फोट के नमूने लिए गए हैं । पुलिस की नजर में यह विस्फोट गाड़ी का टायर फटने से हुआ है । विस्फोट होने की सूचना पाकर थानाध्यक्ष श्री प्रकाश यादव, कस्बा इंचार्ज अजीत सिंह मौके पर पहुंचे और घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया । विस्फोट की सूचना पाकर सीओ सदर अनुराग सिंह मौके पर आये और घटनास्थल का निरीक्षण करके फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया । फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने लेकर जांच को भेजे हैं । सीओ सदर ने घटना का कारण टायर फटना बताया है । उन्होंने कहा कि जांच के बाद खुलासा होगा।
No comments:
Post a Comment