एक अभियुक्त मौके से गिरफतार, साथी फरार
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । थाना उत्तर पुलिस और एसओजी टीम द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री की भंडाफोड़ किया गया है। इस दौरान मौके से एक अभियुक्त को गिरफतार किया गया है बाकी एक अभियुक्त फरार हो गया है। एसपी सिटी कार्यालय पर एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने वार्ता के दौरान बताया कि बताया कि एसएसपी सचिन्द्र पटेल के कुशल निर्देशन में उनके व सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र निर्माण व बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना उत्तर पुलिस व एसओजी पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। बताया कि पुलिस व एसओजी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि करीब पांच - छह दिनों से मौहल्ला कबीर नगर गली नंबर पांच थाना उत्तर में कुछ लोग अपने घर में छिपकर अवैध शस्त्र बनाकर बेचते हैं।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक उत्तर मय हमराही फोर्स व एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह चौहान ने टीम के साथ मौहल्ला कबीर नगर गली नंबर पांच में पहुंचकर छापेमार कार्यवाही की। जिसमें मौके से एक अभियुक्त टीटू कुमार पुत्र लाल सिंह जाटव को गिरफतार कर लिया। एक अभियुक्त गुड्डू मियां निवासी लेबर कालोनी थाना लाइनपार फरार हो गया। गिरफतार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना उत्तर अनूप कुमार भारतीय, उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह, उपनिरीक्षक जय सिंह, महिला उपनिरीक्षक अलवीना खान सहित थाना उत्तर व एसओजी टीम के कांस्टेबल शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment