हमीरपुर, महेश अवस्थी । एक सप्ताह से डेंगू बुखार से तड़प रही गरीब विधवा की घर पर ही मौत हो गयी। विधवा की मौत के बाद बच्चों के सिर से मां बाप का साया उठ गया है। घटना की सूचना पाकर ब्लाक प्रमुख मौके पर पहुंचे और बच्चों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया । सुमेरपुर कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मुहाल निवासी विधवा संगीता प्रजापति 38 वर्ष को पिछले एक सप्ताह से बुखार आ रहा था । विधवा डेंगू बुखार से ग्रसित थी । आर्थिक तंगी के चलते वह बाहर उपचार नहीं करा पा रही थी । बीती रात हालत बिगड़ने पर बड़ा पुत्र अंकित पड़ोसियों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया । यहां पर डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया । अचानक हुई इस घटना
से बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है । मृतका के पति की 2 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है । मां की मौत के बाद बच्चे बेसहारा हो गये हैं । मृतका के तीन पुत्रियां व दो पुत्र हैं । इनमें अंकित 16 वर्ष, भूरी 13 वर्ष, सुरिक्षा 8 वर्ष, अंकुर व सुरेखा 5 वर्ष शामिल है। मृतका बड़ागांव की मूल निवासी है। कस्बे में मकान बनाकर एक दशक से रह रही थी । मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करती थी । घटना की सूचना पाकर सपा नेता ब्लाक प्रमुख जय नारायण सिंह यादव मौके पर पहुंचे और बच्चों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है । मृतका का अंतिम संस्कार बड़ागांव में किया गया है। डेंगू से कस्बे में यह सातवीं मौत है। उधर स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में एंटी लारवा का छिड़काव शुरू कराया है।
No comments:
Post a Comment