राठ(हमीरपुर)सन्तराम गुप्ता - संस्थापक/अध्यक्ष श्री सूरजभान बघेल जी के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में पत्रकार समाज कल्याण समिति हमीरपुर टीम ने बृक्षारोपण का कार्यक्रम माँ माहेश्वरी धाम भेड़ी हमीरपुर व अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय सरीला में मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी,संरक्षक के के द्विवेदी जिलाध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम के पदाधिकारियों के साथ बृक्षारोपण का
कार्यक्रम किया गया। मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार समाज कल्याण समिति पत्रकारों के हित में काम कर रही है।पत्रकारों के हित में किसी भी प्रकार से पीछे नही हटेगी।वही जिलाध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि बृक्ष हमारे जीवन साथी है। बृक्षों को लगाने के साथ उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है।वही पत्रकारों के हित में हमीरपुर टीम पूरी तरह तत्पर है।किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय वर्दाश्त नही किया जायेगा।
इस मौके पर जिला प्रभारी रोहित सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आकाश व्यास, जिला महामंत्री, रविन्द्र सिंह, जिला आईटी सेल प्रभारी रोहित तिवारी, जिला उपाध्यक्ष समर जीत सिंह, जिला संगठन सचिव सन्तराम गुप्ता, अखिलेश सिंह गौर, जितेंद्र त्रिपाठी, शाहिद खान, शुभेन्द्र सिंह, हरनारायण, बीरपाल आदि पत्रकार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment