विसर्जन रूट और विसर्जन घाट को दुरुस्त करने की मांग
बांदा, के एस दुबे । केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को कार्यालय में किया गया। अध्यक्ष अमित सेठ भोलू ने कहा कि आगामी 26 अक्टूबर को विसर्जन शोभा यात्रा उसी रास्ते से निकलेगी, जिस रास्ते से हमेशा निकलती आई है। इसके अलावा अन्य तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख संरक्षक पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे ने कहा कि सुबह 10 बजे से श्रीधाम बलखंडी नाका से टोकन वितरित किए जाएंगे। बताया कि सभी समितियों के बीच में 10 मीटर दूरी का फासला रहेगा। सभी लोग मास्क लगाकर ही शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे। मधुर ध्वनि में ध्वनि यंत्र बजाएंगे। शीघ्र ही
![]() |
बैठक को संबोधित करते समिति पदाधिकारी |
प्रशासन से मिला जाएगा और विसर्जन रूट और विसर्जन घाट की मरम्मत की बात कही जाएगी। संचालन कर रहे महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत ने इस बार सभी मूर्ति पंडालों में पुलिस की तैनाती न होने पर आक्रोश जाहिर किया। कहा कि सभी प्रमुख चैराहों में पुलिस की व्यवस्था सही ढंग से नहीं की गई है। महेश्वरी देवी मंदिर तथा शहर के प्रमुख मार्गों में सुबह से लेकर रात तक भारी वाहन ई-रिक्शा की प्रवेश होने से जाम की स्थिति बनी रहती है। बैठक में प्रमुख रूप से प्रकाश साहू, बीके सिंह बड़े भैया, अशोक गुप्ता, कल्पना, मनोज जैन, विजय निगम, नारायण भूरिया, वृंदावन वैश्य, अभिषेक पांडे, डा. रमाशंकर राजपूत, छोटू धुरिया, निशांत खैरा, सचिन चैरसिया, शिवम चैरसिया, राकेश गुप्ता दद्दू, सौरभ जैन, रामाश्रय, पप्पू, राममिलन तिवारी, घनश्याम राजपूत, बाबूजी, सीपी गुप्ता, मणिशंकर रुपौलिहा, जयवर्धन शुक्ला, अनुराग गुप्ता, अरिजीत अग्रवाल, अविनाश निगम सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment