एक के बाद एक हो रही बलात्कार की घटनाओं पर अध्यक्ष ने जताई चिन्ता
फतेहपुर, शमशाद खान । ललौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक युवती से दुष्कर्म के बाद शुक्रवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक संगठन की पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय हेतु हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। संगठन की अध्यक्ष ने जिले में एक के बाद एक हो रही बलात्कार की घटनाओं पर चिन्ता जाहिर की।
बताते चलें कि ललौली थाना क्षेत्र के समदाबाद (कुबहटी) गांव में गुरुवार की देर शाम एक युवती के साथ दुष्कर्म की दुःखद घटना घटित हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घटना की सूचना प्राप्त होने पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल अपने प्रतिनिधि मण्डल के साथ पीड़ित पारिवार से मिलने घर
![]() |
गैंगरेप पीड़िता के परिवारीजनों से बातचीत करतीं अध्यक्ष हेमलता पटेल। |
पहुंची। जहां पता चला कि पीड़िता के माता-पिता पीड़िता को लेकर मेडिकल परीक्षण कराने हेतु गए हैं। अध्यक्ष हेमलता पटेल नें माता-पिता से फोन पर बात करके यथास्थिति से अवगत हुईं। घर पर मौजूद पीड़िता की बड़ी बहन, दादा एवं अन्य परिवारीजनों से मिली। परिवारीजनों ने नम आँखों से उन पर बीती दुःखद घटना की ब्यथा बताई। न्याय दिलाने हेतु सहयोग की अपील की। अध्यक्ष हेमलता पटेल नें परिजनों को सांत्वना दी एवं न्याय हेतु हर सम्भव मदद करते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होने कहा कि ये हम कैसा वर्तमान समाज देख रहे हैं, जहां बेटियों में खौफ की स्थिति है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। आये दिन ऐसी अमानवीय घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आखिर सरकार क्यों अपराधियों में खौफ कायम करने में असफल साबित हो रही है? सरकार क्यों बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है? हम सरकार से ये पुरजोर मांग करते हैं कि महिला उत्पीड़न की जटिल समस्या पर ठोस से ठोस कदम उठाये जायें। अन्यथा की स्थिति में संगठन वृहद आंदोलन हेतु बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदार सरकार स्वयं होगी। इस दौरान राजरानी, संतोषी, रंजना, सरोज आदि महिलाएं मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment