जालौन (उरई), अजय मिश्रा । निजीकरण के विरोध में प्रदेश व्यापी हड़ताल के समर्थन में बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर रहे जिसके कारण एसडीओ कार्यालय पर ताला लटका रहा हैं। सोमवार को बिजली कर्मचारियों के सरकार द्वारा निजीकरण किये जाने के निर्णय के विरोध में हड़ताल पर रहे। एस डी ओ कौशलेंद्र सिंह के नेतृत्व में जे पैश्वनीराम, टी जी 2 नरेन्द्र सोलंकी समेत सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहे तथा धरना प्रदर्शन में सम्मलित होने के लिए जिला मुख्यालय पर चले गये जिससे स्थानीय कार्यालय में ताला लटका रहा।
हड़ताल के कारण नहीं जमा हुए बिल
बिजली कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान नहीं आया तथा व्यवधान में आयी खामियों को संविदा कर्मचारी दूर करते रहे किन्तु एसडीओ कार्यालय में ताला लगे होने के कारण बिजली बिल जमा नहीं हो सके।
No comments:
Post a Comment