उत्तर प्रदेश, हरी ॐ गुप्ता - कानपुर, एसओएफ द्वारा घोषणा की गयी है कि इस बार ओपंपियाड परीक्षाओं को आॅनलाइन आयोजित किया जायेगा और यह निर्णय ओलंपियाड परीक्षाओं के आयोजक सांइस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा छात्रो की सुरखा व स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंता को सर्वोपरि मानते हुए दिया गया है। छात्र अपने घरों से एसओएफ ओलंपियाड परीक्षा में उपस्थित हो सकेंगे।
ओलंपियाड परीक्षाये नवम्बर से शुरू हो रही है। जानकारी के अनुसार एसओएफ इस वर्ष चार ओलंपियाड परीक्षा आयोजित करेगा जिसमें एसओएफ इंटरनेशनल जनरल नाॅलेज ओलंपियाड, एसओएफ इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपयिाड, एसओएफ नेशनल सांइस ओलंपियाड तथा एसओएफ इंटरनेशनल गणित ओलंपियाड शामिल है। बताया गया कि इसके लिए पंजीकरण खुले है और हर छात्र प्रत्येक तिथि से 15 दिन पहले तक एसओएफ की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते है। वार्ता के दौरान निदेशक महाबीर सिंह ने बताया कि परीक्षा की अखंडता को सुनिश्चत करने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, रिमोट प्राॅक्टरिंग, परीक्षा वीडियों रिकाॅर्डिंग और अन्य विभिन्न उपकरणों का व्यापक उपयोग किया जायेगा। एसओएफ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विजेता स्कूलों और छात्रों को पुरस्कार तथा छात्रवृत्ति दी जाती है।
No comments:
Post a Comment