चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी के मार्गदर्शन और निर्देशों के अनुसार विकास खण्ड मानिकपुर में कोल समाज सहित अन्य योजनाओं से वंचित लोगों के नए आधार कार्ड बनाने, लोगों के खाता खोलने, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिलाए जाने को महाअभियान मेरा आधार, मेरा सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए दो मोबाइल वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम राम उदरेज यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक आरके सोनी, आर्यावर्त बैंक के वरिष्ठ
![]() |
डीएम ने मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी |
प्रबंधक सियाराम द्विवेदी, इंडियन बैंक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार विशंभर नाथ, बैंक अधिकारी विवेकानंद, अनिल कुमार मौर्या सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि विकासखंड का माइक्रो प्लान तैयार कर आधार कार्ड, बैंक खाता आदि योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को शत प्रतिशत लाभान्वित कराया जाए। अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि विकास खण्ड के किहुनिया न्याय पंचायत के समस्त ग्राम पंचायतों में आयोजित किया जाएगा। जिसका शुभारंभ ग्राम पंचायत अमचुर नेरूवा से किया जा रहा है। 6 से 8 अक्टूबर तक रहेगा। इस दौरान खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायतों के सचिव, प्रधान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment