बबेरू कस्बे के नेता नगर मुहल्ले में हुई घटना
गर्दन और फरसा हाथ मेें लेकर थाने पहुंचा हत्यारोपी पति
बबेरू, के एस दुबे । अपनी पत्नी और उसके आशिक को आपत्तिजनक हालत में देख लेने पर पति ने प्रेमी पर फरसे से वार किया जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद बुआ के घर भागी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पति एक हाथ में अपनी पत्नी का सिर और दूसरे हाथ में फरसा लेकर कस्बे में पैदल चलते हुए कोतवाली पहुंचा और वहां अपना अपराध कबूल कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
![]() |
घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़ |
बिसंडा थाना क्षेत्र के अमलोहरा गांव का मूल निवासी किन्नर यादव बबेरू कस्बे के नेता नगर में निजी मकान बनाकर अपनी पत्नी विमला (35) और दो बच्चों भगत (9) और प्रहलाद के साथ रहता था। किन्नर यादव की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी। वह परदेश में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। लाक डाउन के चलते वह अपने घर आया हुआ था और पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था। पति के परदेश में रहने के दौरान विमला का प्रेम संबंध पड़ोस में
![]() |
मृतका का घर |
रहने वाले रवि उर्फ बंटा (30) पुत्र सूर्यभान सेन से हो गए। पति की गैरमौजूदगी में विमला और रवि मिलते जुलते रहे। लाक डाउन होने के कारण जब किन्नर परदेश से अपने घर लौट आया तो फिर रवि और विमला एक-दूसरे से नहीं मिल पाए। शुक्रवार को जेपी शर्मा इंटर कालेज में पढ़ने वाले बच्चे भगत और प्रहलाद कोचिंग चले गए और किन्नर भी अपने घर से घूमने के लिए निकल गया। इसी बीच रवि मौका पाकर विमला के घर घुस आया। इधर, किन्नर यादव घूमने-फिरने के बाद घर आया तो विमला और रवि को आपत्तिजनक हालात में देख लिया। यह देखते ही किन्नर यादव आग बबूला हो गया और उसने घर में रखा फरसा अपने हाथ में ले लिया। रवि और किन्नर के बीच पहले कहासुनी हुई। इसके बाद किन्नर ने रवि के सिर पर फरसे से वार कर दिया। इससे रवि का कान कट गया और वह लहूलुहान हो गया। विमला के सहयोग से रवि मौके से भाग निकला। इसके बाद विमला अपने घर के सामने रहने वाली बुआ ननकी पत्नी फूलचंद्र यादव के घर में जा घुसी और पीछे-पीछे पति किन्नर भी पहुंच गया।
![]() |
हत्यारोपी पति किन्नर यादव |
वहां पर किन्नर ने अपनी पत्नी का सिर फरसे से वार करते हुए धड़ से अलग कर दिया। मौके पर ही विमला की मौत हो गई। पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने विमला का कटा हुआ सिर एक हाथ में लिया और दूसरे हाथ में फरसा लेकर घर से सीधे कोतवाली पहुंचा। कोतवाली पुलिस को सारी बात बताते हुए पत्नी की हत्या करने की बात कही। इसके बाद तत्काल फोर्स मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के चाचा रामसजीवन की तरफ से कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस ने धारा 302, 324 आईपीसी के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतका का मायका सिरसा ताला ग्राम पंचायत बाकल का मजरा बताया गया। इधर, मृतका के घायल प्रे्रमी रवि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
No comments:
Post a Comment