खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
जसपुरा, के एस दुबे । अन्नदता की समस्याओं को लेकर किसान संगठन भाकियू ने शुक्रवार को जसपुरा में प्रदर्शन किया। अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने किया। बैठक के दौरान ब्लाक क्षेत्र की तमाम समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक के बाद सभी पदाधिकारियों ने जसपुरा के प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ आईएसबी प्रदीप कुमार अनुरागी को किसानों व ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा, जिसमे अधिकारी द्वारा निम्न समस्याओं को हल करने की मांग की गई।
![]() |
खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते भाकियू पदाधिकारीगण |
ज्ञापन में बताया गया कि अन्ना जानवरों को ग्राम पंचायतों में बनाई गई गौशालाओं में निरुद्ध कराई जाए एवं अन्ना अवारा पशुओ पर रोक लगाई जाए। जसपुरा पावर हाउस व कनाखेड़ा पावर हाउस से किसानों को 18 घंटे बिजली सप्लाई उपलब्ध कराई जाए। जसपुरा ब्लाक में स्वच्छ बांदा के बेस लाइन में नाम होने के बाद भी शौचालय नही दिए जा रहे हैं। जसपुरा, कानाखेड़ा, लसडा, बसधरी, सिंधनकलां, गौरी कलां आदि गांवों में जांच कराकर शौचालय बनवाए जाए।
ब्लाक जसपुरा अंतर्गत समस्त गांवों में आवास प्लस सूची का सत्यापन कराया जाए। सूची में शामिल अपात्र लोगों का नाम हटाया जाए एवं छूटे हुए पात्र लोगो का नाम शामिल कराया जाए। सन 2018-19 एवं 2019-20 में पीएम आवास योजना में लाभार्थियों के चयन में भारी अनियमिता बरती गई हैं। कई अपात्रो को आवास आवंटित किए गए हैं अस्तु वर्ष 2020-21 के लछ्य में अनिवार्य रूप से पात्र लोगो को ही पीएम आवास योजना में चयनित किया जाए। इस दौरान बिंदा सिंह परिहार, मनोज द्विवेदी, रणधीर सिंह, महेंद्र सिंह, रामबली यादव, अंकित यादव, शैलेन्द्र सिंह, जगत शुक्ला सहित कई पदाघिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment