किसानों की आय बढ़ाने के लिये सरकार प्रतिबद्ध
सपा, बसपा व कांग्रेस पर साधा निशाना
फतेहपुर, शमशाद खान । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने को प्रतिबद्ध है। कृषि बिल किसानों की बढ़ाने के लिये हितकारी है। कृषि कानून का विरोध करने वाले किसान विरोधी हैं। यह बात केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होने सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
![]() |
पत्रकारों से बातचीत करतीं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति। |
गुरुवार को विकास भवन स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान जिले की सांसद व केंद्रीय रज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया कृषि बिल किसानों के हित व उनके लिये लाभदायक है। उन्होंने बिल का विरोध कर रहे विपक्षी दलों को किसान विरोधी और उनके विकास के लिये बाधा बताया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओ द्वारा किसानों की न्यूनतम संवर्धन मूल्य को समाप्य करने की भ्रामक बाते फैलाई जा रही हैं जबकि सरकार द्वारा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के साथ ही एमएसपी को बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि कानून बन जाने से अब किसान अब अपनी उपज कहीं भी बेच सकेंगे। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिये सम्मान राशि दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद के विकास के लिये जलजीवन मिशन के तहत बुंदेलखंड की तर्ज पर जनपद में भी गांव गांव नल का पानी पहुचाने के लिये पानी की टँकी बनवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि उनके प्रयास से 2014 से लेकर अबतक जनपद के विभिन्न गांव में 84 पानी की टंकियों का निर्माण किया जा चुका है। जिससे गांव में पेयजल की समस्या में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि वह केवल गोद लिये गांव को आदर्श नहीं बल्कि जनपद के सभी गांव को आदर्श बनाना चाहती हैं। गांव की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने को कहा। उन्होंने कृषि बिल के विरोध में विपक्षी दलों सपा, बसपा व कांग्रेस पर किसानों को भड़काये जाने का आरोप लगाते हुए इसे सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया। साथ ही कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के हितों के लिये आगे भी अनेक योजनाएं चलकर उन्हें लाभान्वित कराया जायेगा।
No comments:
Post a Comment