टूंडला में आयोजित जनसभा में सीएम ने भरी हूंकार
विरोधी पार्टी ने दुष्कर्म के आरोपी के पिता को दी टिकट
लक्ष्मी हमेशा फूल पर बैठकर आती हैं - स्वतंत्र देव सिंह
जीतने के बाद रहूंगा सामान्य कार्यकर्ता - प्रेमपाल
फ़िरोज़ाबाद, ( विकास पालीवाल ) । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर के समर्थन में आज एक चुनावी जनसभा का आयोजन टूंडला के ठाकुर वीरी सिंह कॉलेज में हुआ । मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह , ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी तथा प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह थे । सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह ने की तथा संचालन पूर्व मेयर अंजुला माहौर द्वारा किया गया ।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फिरोजाबाद कांच नगरी के रूप में विख्यात है । कोरोना काल में भी कांच का काम पूरी तरह से जीवित रखा गया । उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं यहां के लोगों ने 2017 में भाजपा को जीत दिखाई तथा लोकसभा के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को सीट देकर गुंडागर्दी को समाप्त करने का काम किया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुंडा या तो जेल में होगा या फिर उसका राम नाम सत्य हो जाएगा । उन्होंने कहा कि सपा नेता बड़े बड़े राग अलाप रहे हैं । उनके समय में गुंडा राज था। एक प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ऐसे व्यक्ति को टिकट दी गई है, जिसका पुत्र 9 माह से जेल में बंद है । उन्होंने कहा कि 3 साल में तीन लाख सरकारी नौकरी दी गई है । नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्ती की जाएगी ।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश में पहले गुंडागर्दी होती थी लेकिन अब प्रदेश के अच्छे-अच्छे गुंडों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चल रही है । लोगों को बैंकों के खाते केंद्र की मोदी, प्रदेश की योगी सरकार द्वारा खोले गए हैं । किसान सम्मान निधि पेंशन आदि की व्यवस्था डिजीटल हुई है । उन्होंने कोरोना पर बात करते हुए कहा कि अमेरिका देश बड़े देश की आबादी 32 करोड़ तथा यूपी की आबादी 24 करोड़ है, लेकिन अमेरिका देश के हाईटेक देश होने के बाबजूद अमेरिका में कोरोना की मृत्यु दर काफी अधिक है , जबकि प्रदेश सरकार द्वारा यहां कोरोना पर काफी कंट्रोल कर रखा है । ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी ने कहा कि पूरा विपक्ष अनाथ है। हमारे साथ नाथ के रूप में हमारे मुख्यमंत्री हैं । प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर ने कहा कि वह एक छोटे से कार्यकर्ता हैं। मुझे जो आशीर्वाद दिया गया, उसके लिए वह पार्टी नेतृत्व के आभारी हैं । सभी कार्यकर्ताओं, जनता का आशीर्वाद उनको मिल रहा है । उन्होंने कहा कि वह जीतने के बाद एक सामान कार्यकर्ता की तरह ही लोगों के बीच रहेंगे । इस अवसर पर प्रदेश के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राज्यमंत्री बीएल वर्मा, सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, क्षेत्रीय सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन, यत अध्यक्ष अमोल यादव , जिला अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह लोधी, विधान सभा प्रभारी प्रमोद गुप्ता, महापौर नूतन राठौर, पूर्व मंत्री जयवीर सिंह, जसराना विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी, शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा, सदर विधायक मनीष असीजा, चिराग उपाध्याय, डॉ राम कैलाश यादव, जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार , जिला महामंत्री अविनाश सिंह भोले , पूर्व विधायक शिवसिंह चक , अवधेश पाठक , कैलाश माथुर, मोहनदेव शंखवार , रमाशंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment