हमीरपुर, महेश अवस्थी । हमेशा राजनीति में सक्रिय रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उदित मुखिया का लखनऊ अस्पताल में निधन हो गया । उनका अंतिम संस्कार मूल निवास ग्राम मुस्करा में किया गया । उदित नारायण मुखिया ने इंटर कॉलेज राठ से छात्र संघ का अध्यक्ष पद हासिल कर राजनीति की शुरुआत की । फिर इनकी पत्नी उर्मिला देवी जिला पंचायत सदस्य बनी तथा मुस्करा ब्लॉक प्रमुख भी वर्ष 2005 से
2010 तक रही ।स्वयं मुखिया सहकारी बैंक मुस्करा के डायरेक्टर भी रहे तथा सहकारी समितियों में कई बार विभिन्न पदों पर भी निर्वाचित हुए। मुस्करा व्यापार संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं। मुस्करा विकासखंड की राजनीति में मुखिया जी का हमेशा दखल रहता था ।उनके अचानक निधन से पूरा कस्बा तथा क्षेत्र के लोग दुखी है । अंतिम संस्कार में पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया एवं पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष हर स्वरूप व्यास सहित तमाम नेता व अधिकारी वर्ग भी मौजूद रहे ।उनके जेष्ठ पुत्र अरुण उर्फ पप्पू ने मुखाग्नि दी ।
No comments:
Post a Comment