बिन्दकी-फतेहपुर, शमशाद खान । नगर के बैलाही बाजार में होने प्रतिवर्ष होने वाले रामलीला कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे जहाँ उप जिलाधिकारी आशीष कुमार ने श्रद्धालुओं के आने व जाने के लिए कई द्वार बनाने के साथ बैरीकेटिंग की भी व्यवस्था किये जाने को कहा। वहीं क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह मलिक ने रामलीला कमेटी को मन्दिर परिसर के पास सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि बिना मास्क किसी भी श्रद्धालु
![]() |
रामलीला मैदान का निरीक्षण करते एसडीएम व सीओ। |
को दर्शन न करने दिए जाएं। यदि कोई नहीं मानता है या गाइड लाइन का पालन नहीं करता है तो इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी जाए। इसी क्रम में थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि सभी कार्यक्रम कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए तय समय पर कर लिए जाएं। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुनील बाबा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस बार कोविड-19 के मद्देनजर रखते हुए शोभा यात्रा जैसे कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। सिर्फ मन्दिर का श्रृंगार किया जाएगा। ताकि कोविड-19 जैसी महामारी न दोबारा से न फैल सके। इस मौके पर गोपाल गुप्ता, चन्द्रेश गुप्ता उर्फ चंदू, सुशील सविता आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment