पार्टी की नगर इकाई मासिक बैठक में हुई चर्चा
कोंच (जालौन), अजय मिश्रा । उरई रोड स्थित मथुरा प्रसाद गार्डन में दिन बुधबार को समाजवादी पार्टी नगर इकाई की मासिक बैठक नगर अध्यक्ष रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाईगर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निरंजन ने कहा कि सभी लोग मतदाता सूची में अधिक से अधिक से नाम जुड़वाने का काम करें उन्होंने कहा जब मतदाता अधिक होगें तो हमारे प्रधान और जिला पंचायत सदस्य अधिक से अधिक जीत कर आयेंगे विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू ने कहा कि संगठन को मजबूत करना है जिसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में सपा को मिलने से कोई नहीं रोक सकता है इस लिए
![]() |
बैठक में उपस्थित सपा कार्यकर्ता। |
सभी लोग मतदाता सूची में वोट बढ़वाने का काम अधिक से अधिक करें मासिक बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी रहम ईलाही कुरैशी, पूर्व जिला सचिव इस्तखार अहमद गुड्डू, नन्नू कुरैशी, कमरूदीन मंसूरी, आत्म प्रकाश पटेल, विशाल गुप्ता छोटू बहरे, भारत सिंह पटेल मंत्री, सचिन यादव दाऊ, अवधेश कुशवाहा, सोबी मंसूरी, अभिनाश मिश्रा, मुन्ना कुरैशी मन्त्री, गौरव गुर्जर, गुफरान आजम, विकास पटेल, रिहान अहमद सिद्दीकी, दिलीप अग्रवाल, इमरान खलीफा, श्यामू यादव, महबूब खान, पीयूष अग्रवाल, महिला सभा ममता वर्मा, कमलेश, अर्चना गोस्वामी, हिमानी वर्मा, सावित्री, नीता, मालती, रीता आदि सपाजन मौजूद रहे वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन नगर महासचिव डॉ. शिबम यादव ने किया।
No comments:
Post a Comment