करारी, कौशाम्बी, सुरेन्द्र कुमार पाल । मृत्युंजय अग्रहरि ने आईआईटी जेई एडवांस की परीक्षा में ६४११ वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। कौशाम्बी,प्रयागराज और फतेहपुर जनपद में वह एकलौते प्रतिभागी हैं।
करारी कस्बे के गड़ही पर मोहल्ले के रहने वाले मृत्युंजय अग्रहरि ने हाईस्कूल की पढ़ाई डॉ रिजवी स्प्रिंग फील्ड करारी व इंटर मीडिएट की पढ़ाई वीएनएसडी इंटर कालेज कानपुर से की है। इनके पिता राकेश कुमार अग्रहरि जूनियर हाईस्कूल अगियौना में सहायक अध्यापक हैं। मृत्युंजय इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को देते हैं।
No comments:
Post a Comment