बबेरू कोतवाली क्षेत्र के थरथुवा गांव में हुई घटना
बबेरू, के एस दुबे । तालाब में भैंस को पानी पिलाने के लिए गई दो मौसेरी बहनों की डूबकर मौत हो गई। खबर पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तालाब में छलांग लगा दी और काफी मशक्कत के बाद बालिकाओं को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दी। विधायक और पूर्व विधायक ने गांव पहुंचकर घटना पर गहरा दुख जताया और परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया।
![]() |
अस्पताल में परिजनों को ढांढस बंधाते विधायक चंद्रपाल कुशवाहा |
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के थरथुवा गांव निवासी अनिल की पुत्री आरजू (8) शनिवार सुबह मरका थाना क्षेत्र के चरका गांव निवासी मौसेरी बहन बिटोला (11) पुत्री सूरजभान के साथ गांव के तेलियानी तालाब भैंस को पानी पिलाने गई थी। भैंस को पानी पिलाते समय अचानक आरजू का पैर फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में समाने लगी। मौसेरी बहन को डूबता देख बिटोला उसे बचाने लगी। कुछ ही देर में दोनों तालाब के गहरे पानी में डूबकर लापता हो गईं। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने तालाब किनारे भैंस को घूमते देखा तो आशंका हुई। आसपास के ग्रामीण शोर मचाते हुए मदद को दौड़ पड़े। कुछ लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से लगभग आधा घंटा की तलाश के बाद दोनों बालिकाओं के शव तालाब से ढूंढ निकाले। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही बबेरू कोतवाली इंस्पेक्टर जयश्याम शुक्ला मय फोर्स के गांव पहुंच गए। पंचनामा भरने के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के मुताबिक मरका थाना क्षेत्र के चरका गांव निवासी मृतका बिटोला कुछ दिनों पूर्व ही अपनी मौसी के घर आई थी। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा विधायक चंद्रपाल कुशवाहा और सपा के पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव गांव पहुंचे। मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना पर गहरा दुख जताते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।
No comments:
Post a Comment