फतेहपुर, शमशाद खान । ग्राम प्रधान, सेकेट्री व पंचायत मित्र द्वारा ग्राम सभा मे किये जा रहे भृष्टचार को लेकर बहुआ ब्लाक के ग्राम पंचायत बनकटा के गांव अहिरन खेड़ा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र प्रेषित करते हुए किये जा रहे भृष्टचार की जाँच कराकर कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई।
![]() |
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते ग्रामीण। |
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुँचे ग्रामीणों ने अपर उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बनकटा में ग्राम प्रधान सेकेट्री व पँचायत मित्र द्वारा सरकारी कार्यो में अनियमितताएं बरती जा रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ अपात्रों को दिलाये जाने के साथ ही पात्रों को लाभ दिलाये जाने के बदले आर्थिक शोषण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त लोगो की मिलीभगत से ग्राम पंचायत बनकटा में सेकेट्री द्वारा अहिरन खेड़ा में पशुचर भूमि पर बिना पत्ते के मछली पालन किया जा रहा है। मनरेगा के पूर्व कार्यो को नवीन कार्य दिखाकर सरकारी धन हड़पने का कार्य हो रहा है। साथ ही पँचायत मित्र द्वारा देवस्थान की भूमि पर कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। कैटेज योजना का लाभ पात्रों की जगह अपात्रों को दिया जा रहा है। साथ ही उन्होने ग्राम प्रधान पर लोगो का मनरेगा के भुगतान न करने व सरकारी योजनाओं का लाभ खुद हड़पने का आरोप लगाते हुए मामले की जाँच कर कार्रवाई किये जाने की मांग किया। इस मौके पर राकेश, लच्छू, चेतराम, दयाननद, रामचन्द्र, रिंकू, प्रदीप, राम प्रकाश, अर्जुन, फूलचन्द्र, शिवबरन, मनोज कुमार आदि रहे।
No comments:
Post a Comment