हमीरपुर, महेश अवस्थी । नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर ने सतर्कता/दिवस सप्ताह में नेहरू युवा समिति झलोखर के सहयोग से स्वामी विवेकानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय सतर्कता संगोष्ठी एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया । पूर्व माध्यमिक विद्यालय झलोखर के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री अभिषेक त्रिपाठी, समाजसेवी सत्येंद्र अग्रवाल, ग्राम प्रधान सत्यनारायण सोनकर, क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी गुप्ता, जिला युवा समन्वयक कुमारी विष्णु प्रिया ने युग प्रवर्तक युवाओं के प्रणेता स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर उनकी आरती कर नमन किया । जिला युवा समन्वयक कुमारी विष्णु प्रिया ने युवाओं को भ्रष्टाचार से निपटने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं को आगाह किया कि आप सभी को जागरुक होने के
साथ ही दूसरों को भी जागरूक व सतर्क करना होगा । तभी भ्रष्टाचार जैसी अन्य समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा! कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने उपस्थित युवाओं को संबोधित किया । नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार रूप किशोर तिवारी ने सतर्कता संबंधी प्रतिज्ञा पढी । जिसे उपस्थित युवाओं व अतिथियों ने दोहराया। कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका गायत्री देवी, कुरारा विकासखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक गोपेन्द्र गोस्वामी व मधु देवी तथा नेहरु युवा मंडल झलोखर के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार प्रजापति का विशेष सहयोग रहा । अंत में जिला युवा समन्व्यक कुमारी विष्णु प्रिया ने युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र की सभी योजनाओं व मिशन शक्ति से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी तथा आए अतिथियों का आभार व्यक्त करने के साथ ही धन्यवाद ज्ञापित किया!
No comments:
Post a Comment