जांच के लिए नहीं पहुंची स्वास्थ्य टीम
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मुख्यालय के मोहल्ले में एक सप्ताह से संक्रामक बीमारियों से सैकडों लोग संक्रमित हैं। कोरोना महामारी की जांच के भय के चलते लोग जिला अस्पताल न जाकर प्राईवेट क्लिनिकों में इलाज करा रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया कि सूचना के बावजूद स्वास्थ्य टीम नहीं पहुंची है। इस संबंध में अपर सीएमओ ने बताया कि जानकारी होने पर दवाओं का छिड़काव कराया गया है। टीम भेज कर उपचार किया जाएगा।
गौरतलब हो कि इन दिनों जिले में संचारी रोग नियंत्रण को महाअभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके मुख्यालय के इलाहाबाद रोड स्थित गांधीगंज मोहल्ले के सैकडो लोग संक्रामक रोग से प्रभावित हो गए। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आनन्द उर्फ बब्बू त्रिपाठी ने बताया कि नियमित सफाई न होने से मोहल्ले की नालियां बजबजा रही है। जिसके चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है। संक्रामक रोग फैल रहा है। यह भी बताया कि कई स्थानों पर नालियां नहीं है। जिससे गलियों में गंदा पानी भरा रहता है। उन्होंने बताया कि संक्रमण फैलने की जानकारी
![]() |
संक्रमित मोहल्ले में बजबजाती नाली व गंदगी। |
मोहल्लेवासियों ने स्वास्थ्य विभाग को दी थी। इस पर मात्र दवा का छिड़काव कर इतिश्री कर लिया गया है। ऐसे में संक्रमित लोग कोरोना जांच के भय के चलते जिला चिकित्सालय न जाकर प्राईवेट क्लीनिकों में इलाज करा रहे हैं। बताया गया कि मोहल्ले के सत्यम व शिवम द्विवेदी पुत्र रमनलाल, तरुण पुत्र अरुण, आनन्द शुक्ला पुत्र प्रदीप, अनन्या पत्नी प्रदीप, पूजा पुत्री प्रदीप, बिमला पत्नी अरुण शुक्ला, मूलचन्द्र पुत्र दस्सी, मयंक, ऋषभ शुक्ला पुत्र पुष्पराज आदि सैकडों लोग संक्रामक बीमारियों के शिकार हैं। मोहल्लेवासियों ने बताया कि किसी के डेेगू के लक्षण के चलते प्लेटलेटस कम है, कोई जुकाम, बुखार व मलेरिया आदि बीमारियों से ग्रसित हैं। इस संबंध में अपर सीएमओ डा इम्त्याज ने बताया कि जानकारी हुई थी। मोहल्ले में दवाओं का छिड़काव कराया गया है। स्वास्थ्य टीम भेजकर परीक्षण कराते हुए इलाज किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment