दो दिन पहले गोली मारकर हुई थी हत्या
पिता ने तीन युवकों को बताया था हत्यारोपी, पुलिस ने किया था गिरफ्तार
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । 2 दिन पूर्व इंटर क्लास की छात्रा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया । पिता ही बेटी का कातिल निकला । बेटी को किसी से फ़ोन पर बात करने के बाद पिता ने आपा खो दिया था तथा गोली मारकर कर दी थी उसकी हत्या ।
नवरात्रि में अष्टमी की आधी रात को घर में घुसकर छात्रा की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश का दिया है। छात्रा की हत्या उसके पिता ने ही की थी। हिरासत में लिए गए तीनों नामजद निर्दोष थे। आरोपित पिता ने भी गुनाह कबूल कर लिया है । शुक्रवार रात लगभग 12 बजे शहर के रसूलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले बैटरी स्क्रैप कारोबारी अजय खटीक की 17 वर्षीय बेटी ईशु चक की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। ईशु 12वी की छात्रा थी और गोली उसके सिर में मारी गयी थी। अजय खटीक ने बैटरी स्क्रैप कारोबारी 25 वर्षीय मनीष चौधरी, सोपाली यादव, गौरव चक व अन्य तीन चार के खिलाफ छेड़छाड़ के बाद घर मे घुसकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शुक्रवार देर रात मनीष को हिरासत में ले लिया था। वह घटना में शामिल होने से लगातार इंकार कर रहा था, वहीं सोपाली और गौरव को शनिवार रात हिरासत में लिया , पिता के बयानों से पुलिस का शक गहराता गया और उसे हत्या करने के मामले में आज गिरफ्तार कर लिया ।
No comments:
Post a Comment