किशनपुर-फतेहपुर, शमशाद खान । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनके मंत्री भले ही दावे करते हैं कि सड़कों में गड्ढे नहीं छोड़ेंगे, लेकिन जनपद की कई सड़कें व संपर्क मार्गों पर जगह-जगह बने गड्ढे न केवल लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं बल्कि सरकार के दावों की पोल भी खोल रहे हैं।
गौरतलब है कि जनपद के विजयीपुर ब्लाक क्षेत्र में आज भी कई सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। गड्ढों के कारण ही अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इनमें किशनपुर से करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सबसे महत्वपूर्ण है। इस सड़क के किनारे बसे लोग धूल धुआ से परेशान है। शायद यही कारण है कि इस सड़क को लोग आज कल दुर्घटना वाला मार्ग का भी नाम देते हैं। दिन-रात चलने वाली गड्ढा युक्त सड़क लोगों के लिए
![]() |
डामरीकरण की बाट जोह रही सड़क का दृश्य। |
परेशानी का सबब बनी हुई है, परंतु संबंधित विभाग के अधिकारी इस समस्या का विदान नहीं कर रहे हैं जिसके कारण लोग पूरी तरह से परेशान हैं। हम जिस गड्ढा मुक्त सड़क की बात कर रहे हैं वह किशनपुर से होते हुए रायपुर भसरौल, पहाड़पुर, जालंधरपुर, गुरवल, मझंगवा अन्य कई गांवों को जोडता हैं। इस गड्ढा युक्त रोड से जब बालू के खदान चलते हैं तो सरकार को करोड़ों का राजस्व मिलता है। इसके बाद भी सरकार या हमारे क्षेत्र के विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए हैं। राजस्व का फायदा उठाने के बाद आज तक इधर की सड़कों की एक भी मरम्मतीकरण तक नहीं हुआ। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सरकार हमारे यहां से करोड़ों का लाभ हर साल लेकर भी हमारे लिए एक अच्छी सड़क नहीं दे पा रही है। ऐसी सरकार किस काम की जिसको अपनी जनता की फिक्र भी न हो। लोगों ने यहां तक भी कहा कि जब चुनाव नजदीक आते हैं तो इनको जनता की याद आती हैं, लेकिन अबकी बार हम मतदान भी तभी करेंगे जब हमारे क्षेत्र की सडकों का पुनरू निर्माण कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment