फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । प्रदेश सरकार द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी को प्रारम्भ करने हेतु जनपद में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत चयनित ब्लाॅक गोदाम फरिहा के समस्त उचित दर विक्रेताओं को सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के अन्तर्गत खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी का शुभारम्भ विधायक सदर मनीष असीजा के कर कमलों द्वारा किया गया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोरखनाथ यादव ने बताया कि डोर स्टेप डिलीवरी के लिये शासन स्तर पर विधायक सदर द्वारा लगातार प्रयास किया जाता रहा है। उनके
प्रयासों का ही परिणाम है कि उक्त योजना से जनपद को लाभान्वित किया गया है। इस दौरान सदर विधायक द्वारा भारतीय खाद्य निगम के गोदामों का निरीक्षण किया गया तथा गोदामों में भण्डारित खाद्यान्न गुणवत्ता की जानकारी ली गई एवं दूरभाष पर आयुक्त से वार्ता कर जनपद में मक्का खरीद करने, स्टेट वेयर हाउस के गोदाम पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवाने तथा सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी लागू होने के कारण ब्लाॅक गोदाम पर अधिक कर्मचारियों को बैहतर प्रयोग के सम्बन्ध में वार्ता की गयी। सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी का शुभारम्भ के दौरान क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, डिपो प्रबन्धक, विपणन निरीक्षक, पूर्ति निरीक्षक तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment