अलीपुरजीता, कौशाम्बी, सुरेन्द्र पाल । 51वीं शक्तिपीठ मां शीतला के धाम कड़ा में नवरात्रि के पहले दिन भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।पिछले कई महीनों के बाद कड़ा में श्रद्धालुओं का तांता दिखा।दूर दूर से आए मां के भक्तों ने पहले मां गंगा के पवित्र जल में स्नान किया उसके बाद मां शीतला के दरबार में मत्था टेका।भक्तों की लंबी लंबी लाइन देख स्थानीय दुकानदार भी काफी दिनों बाद खुश नजर आए।वहीं दूर दूर से आए भक्त मां की एक झलक देखने को बेताब रहे।मां का दर्शन कर भक्तों ने विध विधान से मां की पूजा किया और सुख समृद्धि का वर मांगा।इस दौरान
नवनिर्वाचित पंडा समाज के अध्यक्ष आत्म प्रकाश पाण्डेय अपनी पूरी केमटी के साथ मंदिर में लोगों को सोशल डिस्टेंसिग को लेकर जागरूक करते रहे।वहीं मंदिर परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाइजर की भी व्यवस्था रही।नवरात्रि के मेले को लेकर कड़ा धाम पुलिस भी पूरी तरह एक्टिव रही।जगह जगह तैनात पुलिसकर्मियों की पैनी निगाह अराजकतत्वों और चोरों पर रही।कड़ा धाम कोतवाल राकेश तिवारी अपने हमराहियों के साथ पूरे मेले में घूमते रहे जिससे चोर उचक्कों में हड़कंप मचा रहा।
No comments:
Post a Comment