हाइटेंशन तार की चिंगारी से लगी आग , फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । नगर के हाइवे रोड स्थित नौशहरा के समीप एक ढाबे पर रोड पर हाइटेंशन तार की चिंगारी से एक ट्रोला के केबिन में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने केबिन में लगी आग को बुझाया । शुक्रवार को चालक भीमसिंह निवासी जसराना ने ट्रोला को नौशहरा के समीप एक ढाबे पर खड़ा कर दिया। तबियत खराब होने से वह अपने घर जसराना चला गया। शनिवार रात्रि के 12 बजे के करीब ऊपर से गुजर रही 11 हजार की विद्युत की चिंगारी ट्रोला की केविन मे जा गिरी जिससे केबिन में आग लगना शुरू हो गई । धीरे धीरे आग ने रोद्र रूप ले लिया और केबिन धूं-धूं कर जलने लगी। आग लगता देख ढावे पर कार्य कर रहे कर्मचारियों ने देखा तो अफरा तफरी का माहौल हो गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही ट्रोला को चालक भी घटना पहुच गया। वहीं चालक भीम सिंह ने बताया कि ट्रौला से दिल्ली से कलकत्ता कारों को उतारने गए थे । ट्रौला को दिल्ली ले जाना था लेकिन तबियत खराब होने के कारण उसे ढाबे पर खडा का अपने गांव चला गयां। जिसकी सूचना मालिक को दे दी गई। सूचना मिलते ही मालिक भी मौके पर पहुंच गये।
No comments:
Post a Comment