बीएसए समेत खण्ड शिक्षा अधिकारी मऊ, रामनगर को प्रतिकूल प्रविष्ट
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति व नीति आयोग के बिंदुओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में यंपन्न हुई।
डीएम ने नीति आयोग की समीक्षा पर कहा कि सभी संबंधित अधिकारी जो अभी तक विगत बैठक की अनुपालन आख्या नहीं भेजी है वह तत्काल उपलब्ध कराएं। पिछले माह जिन बिंदुओं पर जनपद की रैंकिंग कम हुई है उनमें प्रगति करें। रैंकिंग में कमी न आए। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे को निर्देश दिए कि प्रत्येक बिंदु की रैंकिंग ठीक रहे। पिरामल संस्था व यूनिसेफ के लोगों का सहयोग लेकर बिंदुओं पर सुधार कराया जाए। जिन विभागों को नीति आयोग की धनराशि दी गई है उसका उपयोग कर तत्काल उपभोग प्रमाण पत्र दें। शिक्षा विभाग के बिंदुओं पर प्रगति ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बैठक में उपस्थित न होने पर जवाब तलब के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की समीक्षा में कोविड-19 के अंतर्गत लाक डाउन अवधि का खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत धनराशि का वितरण ब्लाक रामनगर के अंतर्गत कम होने पर खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर से जवाब तलब
![]() |
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
किया है। यूनिफॉर्म वितरण समेत अन्य बिंदुओं पर ब्लाक मऊ व रामनगर की प्रगति ठीक न होने पर बीएसए को खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए हैं। ऑपरेशन कायाकल्प में प्रगति बढ़ाई जाए। अगर ग्राम पंचायत में धनराशि की कमी है तो मनरेगा कन्वर्जेंस से कार्य हों। मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि इसकी अलग से समीक्षा बैठक कर अवगत कराएं। इस मौके पर सीडीओ अमित आसेरी, एडीएम जीपी सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीपीआरओ संजय कुमार पांडेय, पीडी अनय कुमार मिश्रा, एसीएमओ डॉ इम्तियाज, उद्यान अधिकारी रमेश कुमार पाठक सहित संबंधित अधिकारी, पिरामल संस्था तथा यूनिसेफ के लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment