शिकायत मिलते ही होगी तत्काल कार्यवाही - तोमर
शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । एसएसपी सचिंद्र पटेल ने उन सूदखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है, जो बिना लाइसेंस के ब्याज पर रुपया चला रहे हैं। साथ ही गरीबो से ऊंची ब्याज वसूल रहे है । एसएसपी की इस मुहिम की शहर भर में चर्चा रही। इसी को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर ने कटरा बाजार, बडा बाजार, रूकनपुर, पक्का तालाब आदि जगहों पर माइक लगाकर लोगों को समझाते हुए बताया कि नगर में या फिर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे सूदखोर जो लोगों से काफी ज्यादा फीसदी ब्याज वसूल कर रहे हैं, वह भी
![]() |
अब चलेगा सूदखोरों के खिलाफ पुलिस का अभियान |
साहूकारी लाइसेंस के बगैर, ऐसे लोगों की तुरंत शिकायत करें जिससे इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके । विदित हो कि इस धंधे में कई बड़े दबंग किस्म के लोग भी शामिल हैं, जो लोगों को धमकाकर ब्याज वसूली में लिप्त हैं। ऐसे ही सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला लिया गया है। थाना प्रभारी ने लोगों को समझाते हुए कहा कि जो लोग सूदखोरों से परेशान हैं, वे निर्भय होकर अपनी शिकायत थाना में दर्ज करवाये। पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment