जनपद स्तरीय टास्क फोर्स बालश्रम की बैठक आयोजित
फतेहपुर, शमशाद खान । जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देशानुसार जनपद स्तरीय टास्क फोर्स बालश्रम की बैठक अपर उप जिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने टास्क फोर्स के समस्त अधिकारियों, पदाधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं को निर्देशित किया कि बालश्रम उन्मूलन हेतु विभिन्न विभागों, संस्थाओं की अपनी अलग-अलग भूमिका है। सभी अधिकारी व इससे संबंधित पक्ष बालश्रम उन्मूलन हेतु संवेदनशील बनकर बालश्रम के विरुद्ध जनमानस में जागरूकता पैदा करें। सामूहिक रूप से मिलकर कार्य करें।
![]() |
बैठक में भाग लेते अपर उप जिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी व अन्य। |
उन्होने कहा कि श्रम विभाग अभियान चलाकर बालश्रम के सर्वेक्षण का कार्य पुलिस विभाग के सहयोग से करें। चयनित बाल श्रमिकों को चाइल्ड लाइन के समक्ष प्रस्तुत करें। चाइल्ड लाइन चिन्हित बाल श्रमिकों की चिकित्सा जांच कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। बाल श्रमिकों के परिवारों को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जॉब कार्ड तथा रोजगार उपलब्ध कराया जाए। उन्हें ग्रामीण आजीविका मिशन तथा नगरीय आजीविका मिशन से जोड़ा जाए। श्रम विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागीय अधिकारी परगना मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को अधिसूचना 28 दिसंबर 1993 द्वारा अधिनियम के अंतर्गत निरीक्षक घोषित किया गया है। उक्त अधिकारी भी बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराएं तथा पुनर्वास की कार्रवाई हेतु स्थानीय प्रशासन तथा श्रम विभाग की मदद से तत्परतापूर्वक कार्यवाही करें। उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देशित किया गया विभाग की योजनाओं के साथ-साथ बाल श्रम अधिनियम के प्रावधानों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। बाल श्रम एक सामाजिक बुराई है तथा आपराधिक कृत्य है। जनपद से बालश्रम उन्मूलन हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया जाता है कि वह बाल श्रम के मुद्दे पर अत्यंत संवेदनशील से काम लें तथा बालश्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास की कार्यवाही से जिला प्रशासन व श्रम विभाग को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। बैठक में क्षेत्राधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी एवं संस्थाओं के अध्यक्ष एवं श्रम विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment