हमीरपुर, महेश अवस्थी । राजकीय स्नातकोत्तर महिला महा विद्यालय में मिसन शक्ति प्रथम चरण के समापन पर आयोजित कार्य शाला में जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बालिकाओं व महिलाओं को सुरक्षा व संरक्षण की शपथ दिलाई ।बालिकाओं व महिलाओं को हिंसा से बचाने के लिए जनपद में कार्यरत महिला कर्मचारियों, स्वयं सहायता समूह ,महिला संगटन व महिलाओं के उत्थान हेतु समाज सेवी महिला रोल मॉडल/ योद्धाको प्रशस्ति पत्र देकर
सम्मानित किया गया।पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने महिलाओं को प्रोत्साहित किया।जिला विकास अधिकारी ,जिला प्रोबेशन अधिकारी, एक्शन एड एसोसिएसन ल्कि पी सी शिप्रा आर्य व अनिमेटर कुरारा बुशरा खान को महिला अधिकारों व सरकारी योजनाओं को आम लोगो तक पहुचाने के लिए सम्मानित किया गया ।एक दर्जन विभागों के 170 से अधिक लोगो को सम्मान दिया गया जिसमें उद्यान,बाल कल्याण, महिला मंगल दल,क्रीड़ा अधिकारी शामिल है ।
No comments:
Post a Comment