कोंच (जालौन), अजय मिश्रा । नदीगांव कस्बा मुहल्ला कटरा वार्ड नम्बर 3 में चैपरा ब्रह्म महाराज जी के मंदिर पर आज शुक्रवार को अखण्ड रामायण का पाठ आयोजन किया। जिसमें शनिवार को एक कुण्डीय यज्ञ किया जाएगा।
![]() |
अखंड रामायण का पाठ करते महाराज। |
जिसके बाद भंडारा किया जाएगा। इस दौरान नागेश्वर कमेटी के चंदशेखर कुशवाहा भगत जी, नीलेश कुमार, कमसिंह यादव, राममिलन, रविंद, मुन्ना भदारी, कल्याण सिंह, हाकिम सिंह, दन्तकान्त हल्के भगतजी, लालजी गुबरेले, आरिफ अली, संतोष ,विशाल गढ़ी, संतोष पटेल आदि रहे।
No comments:
Post a Comment